आयरलैंड के खिलाफ टी20 में बारिश बिगाड़ेगी भारत का खेल, क्या कहता है मौसम का मिजाज
Cricket
oi-Antriksh
डबलिन,
26
जून:
आयरलैंड
दो
मैचों
की
T20I
श्रृंखला
के
लिए
भारत
की
मेजबानी
कर
रहा
है
जिसका
पहला
T20I
26
जून
(रविवार)
को
डबलिन
में
खेला
जाएगा,
लेकिन
मौसम
का
पूर्वानुमान
बारिश
का
है
और
यह
उन
प्रशंसकों
के
लिए
अच्छी
खबर
नहीं
है
जो
एक
पूरा
खेल
देखना
पसंद
करेंगे।

इस
मैच
में
वर्षा
की
98
प्रतिशत
संभावना
है
जिसका
मतलब
है
कि
बारिश
तो
आएगी
ही।
खिलाड़ियों
के
लिए
ऐसी
स्थिति
में
उमस
बड़ी
परेशान
करने
वाली
चीज
होगी।
क्योंकि
खेल
होता
भी
है,
तो
आर्द्रता
अधिक
होगी।
यह
85-90
के
दायरे
में
होगी।
यूरोप
में
तापमान
कम
होता
है,
इसलिए
वह
केवल
13-15
डिग्री
सेल्सियस
के
आसपास
बना
रहेगा।
इस
बीच,
आयरिश
टीम
के
लिए
दूसरे
दर्जे
की
भारतीय
टीम
को
हराने
का
यह
एक
धुंधला
मौका
होगा।
भारत
के
साथ
तीन
टी20
मैचों
में
आयरलैंड
को
सभी
हार
मिली
है।
क्रिकेट
का
नया
फॉर्मेट
ला
रहा
है
विंडीज
क्रिकेट,
नाम
होगा
‘6ixty’,
आकाश
चोपड़ा
ने
उठाए
सवाल
आयरलैंड,
बारिश
और
बाकी
चीजों
से
ज्यादा
सबकी
निगाहें
हार्दिक
पांड्या
पर
होंगी
जो
पहली
बार
राष्ट्रीय
टीम
की
अगुआई
करेंगे।
अपने
पहले
आईपीएल
मैच
में
गुजरात
टाइटंस
को
जीत
दिलाने
के
बाद
उनका
आत्मविश्वास
ऊंचा
होगा।
टी20
विश्व
कप
का
वर्ष
होने
के
कारण,
सभी
टी20
मैच
न
केवल
भारत
के
लिए
बल्कि
इसमें
शामिल
सभी
टीमों
के
लिए
महत्वपूर्ण
हैं।
भारत
इस
मैच
के
जरिए
उन
खिलाड़ियों
को
मौका
देना
चाहेगा
जिनको
दक्षिण
अफ्रीका
के
खिलाफ
नहीं
खिलाया
गया।
लेकिन
उमरान
मलिक
के
लिए
बारिश
ज्यादती
का
काम
करेगी
क्योंकि
अब
उनको
एक
और
सीरीज
सही
से
नहीं
मिलने
की
संभावनाएं
बढ़
गई
हैं।
संभावित
प्लेइंग
इलेवन:
ईशान
किशन
(wk),
ऋतुराज
गायकवाड़,
सूर्यकुमार
यादव,
संजू
सैमसन।
हार्दिक
पांड्या
(कप्तान),
दिनेश
कार्तिक,
अक्षर
पटेल,
हर्षल
पटेल,
भुवनेश्वर
कुमार,
आवेश
खान/अर्शदीप
सिंह/उमरान
मलिक,
युजवेंद्र
चहल
English summary
IND vs IRE: Rain likely to spoil India’s play as there is strong prediction of bad weather
Story first published: Sunday, June 26, 2022, 10:50 [IST]