भारत-बांग्लादेश के बीच मिताली एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा अस्थायी रूप से रद्द | Udaipur Kiran : Latest News Headlines, Current Live Breaking News from India & World
गुवाहाटी (Guwahati) . भारतीय रेल ने 06 से 14 जुलाई तक 13132 (न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका) और 13131 (ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी) मिताली एक्सप्रेस की सेवाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. बांग्लादेश रेलवे (Railway)ने भारतीय रेल से ईद के त्योहार को देखते हुए मिताली एक्सप्रेस की सेवा रद्द करने का अनुरोध किया है.
पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने शनिवार (Saturday) को एक बयान में बताया है कि बांग्लादेश में ईद का त्योहार समाप्त होने के तुरंत बाद मिताली एक्सप्रेस की सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी. न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका कैंट के बीच मिताली एक्सप्रेस 1 जून को भारत और बांग्लादेश के रेल मंत्रियों द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.
उल्लेखनीय है कि भारत और बांग्लादेश के बीच यात्री ट्रेन सेवाएं महामारी (Epidemic) के कारण दो साल के अंतराल के बाद पिछले महीने फिर से शुरू हुई थीं.
न्यूज अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें