Bhopal News Crime Branch Caught Drug In Bhopal – द क्राइम इन्फो
Bhopal News : बचाव में क्राइम ब्रांच ने अपनी 40 दिन के भीतर की गई कार्रवाई को बताया
भोपाल। शहर में पान की गुमठी से लेकर ढ़ाबों में नशे का सामान खुलेआम बिक रहा है। इन सामानों को लेकर भोपाल के दैनिक समाचार पत्रों में मीडिया रिपोर्टिंग हुई। इस रिपोर्ट के बाद भोपाल पुलिस ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया। जिसमें 40 दिन के भीतर 40 लोगों को दबोचना बताया गया। जबकि इन 40 मादक पदार्थ तस्करों के मुखिया को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया। अधिकांश मामलों में (Bhopal News) भोपाल क्राइम बांच ने केवल कैरियर को दबोचकर वाहवाही लूटी है। जबकि इनके नेटवर्क की जनकारी को समझने का प्रयास ही नहीं किया गया।
यह बोलकर गिनाई उपलब्धियां
यहां भी कार्रवाई की गई
दीपक रावत उर्फ मन्टू पिता शंकर लाल रावत उम्र 43 साल को दबोचा गया। वह इन्द्रप्रस्थ कालोनी अशोका गार्डन में रहता है। उसके साथ (Bhopal News) गोपाल यादव उर्फ गोपाली पिता मांगीलाल उम्र 45 साल था। दोनों के कब्जे से 19 पेटी देशी शराब बरामद हुई थी। यह शराब कार एमपी—04—सी—सी—9300 में रखी थी। इसी तरह जसवंत सिह उर्फ सन्तू पिता स्व.करनेल सिह उम्र 45 साल को पकड़ा गया। उसके साथ पूनम लोधी पिता जगदीश लोधी उम्र 30 वर्ष था। पुलिस ने इस मामले में अशोका गार्डन निवासी कुलदीप सिहं चौहान पिता अजीत सिहं चौहान उम्र 38 वर्ष को भी दबोचा था। आरेपियों से 80 लीटर अंग्रेजी शराब मिली थी। यह शराब कार MP—04—CC—4968 पर थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।