LIVE: महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर के बीच बड़ी खबर, शिवसेना विधायक उदय सामंत पहुंचे गुवाहाटी
Breaking News LIVE Updates 26th June 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात करेंगे. इस बार मन की बात का 90वां एपिसोड का प्रसारण होगा. पीएम आज मन की बात के जरिए देशवासियों से जुड़कर अपने मन के जीवंत विचारों की अभिव्यक्ति करेंगे. पीएम मोदी की मन की बात का ये प्रसारण सुबह 11 बजे होगा. पीएम मोदी ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि, एक दिलचस्प ई-बुक का लिंक शेयर किया है. इसमें बीते महीने की मन की बात की विशेष और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठत लोगों द्वारा लिखे गए व्यावहारिक लेख शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी इस बार की मन की बात में राष्ट्रपति चुनाव 2022, द्रोपदी मुर्मू के भी बारे में बात कर सकते हैं.
महाराष्ट्र में सियासी बवाल जारी
महाराष्ट्र में सियासी दिन पर दिन गर्माते दिख रही है. एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट जमकर एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच अब खबर ये है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बागियों के खिलाफ एक्शन में आ गए है. उद्धव ठाकरे ने पहले 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर चिट्ठी लिखी और अब 7 मंत्रियों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, उद्धव सरकार जिन मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है उसमें एकनाथ शिंदे, गुलाबराव पाटील, दादा भूसे, संदीपान भुमरे, शंभूराजे देसाई, अब्दुल सत्तार, और बच्चू कडू शामिल हैं.
बता दें, उद्धव सरकार के ये मंत्री फिलहाल एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में मौजूद हैं. राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर उद्धव ठाकरे इन मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग करेंगे, हलांकि अभी चिट्ठी नहीं लिखी है. इससे पहले डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखकर 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग कर चुके है .