UP Weather Update: आज शाम से आने लगेंगे बादल, जल्द होगी मानसूनी बारिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sun, 26 Jun 2022 09:56 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
मानसूनी बारिश से पहले मौसम में बदलाव नजर आने लगा है। शनिवार को दिनभर उमस ने परेशान किया, वहीं शाम को तेज हवाओं से मौसम बदल गया। हालांकि गर्मी से राहत लोगों को नहीं मिली है। पारा 40 के पार ही रहा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बादलों का डेरा रह सकता है। बंगाल की खाड़ी से हवाओं का आना शुरू हो गया है, जिसकी वजह से मानसून का मौसम धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार 27 जून की शाम से बादल आने शुरू हो जाएंगे। अगले दिन बूंदाबांदी और देर से 29 और 30 के बीच मानसूनी बारिश तेज होने की संभावना है। मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश और तेज होगी। इस बार बारिश देर से हो रही है लेकिन आगे चलकर तेज हो सकती है। इस बीच अधिकतम तापमान में एक डिग्री और न्यूनतम में दो डिग्री कमी आई है।